विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

राजकुमार हिरानी ने शुरू की संजय दत्त की बायोग्राफी की शूटिंग

राजकुमार हिरानी ने शुरू की संजय दत्त की बायोग्राफी की शूटिंग
संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं राजकुमार हीरानी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने अपने अच्छे मित्र एवं निरंतर सहयोगी रहे संजय दत्त के जीवन के घटनाक्रम पर आधारित अपनी अगली महत्वाकांक्षी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभाएंगे.

हिरानी ने ट्वीट किया, ‘‘संजय दत्त के जीवन के घटनाक्रम पर आधारित फिल्म के लिए पहला शॉट अब पूरा हुआ. बेहद मस्ती भरा दृश्य है. फिल्म के कलाकार और सदस्य उत्साह में हैं.’’ फिल्म में ‘मसान’ के अभिनेता विकी कौशल भी नजर आएंगे जो दत्त के करीबी मित्र की भूमिका निभाएंगे.
 
दत्त और हिरानी लंबे समय से मित्र रहे हैं और दोनों ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकुमार हीरानी, संजय दत्त बायोग्राफी, संजय दत्त, Rajkumar Hirani, Sanjay Dutt Biopic, Sanjay Dutt, रणबीर कपूर, Ranbir Kapoor