नई दिल्ली:
रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी तमिल फिल्म '2.0' का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. फिल्म के फर्स्ट लुक में अक्षय बहुत ही डरावने दिख रहे हैं और उनकी आंखों में मानो आग जल रही हो. बता दें, अक्षय के लुक के कारण पोस्टर देखने में काफी डरावना लग रहा है.
यह है फिल्म का फर्स्ट लुक-
दरअसल, इस फिल्म में अक्षय डॉ. रिचर्ड की भूमिका में हैं, जो एक गलत एक्सपेरिमेंट का शिकार हो जाता. फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म '2.0' के फर्स्ट लुक के लॉन्च की मेजबानी की.
ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में क्रो मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत प्रयोग का परिणाम है. इस फिल्म में अक्षय खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया.
इनके बीच होगी लड़ाई-
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इस इवेंट में कमल हासन और शाहरुख खान भी शामिल हुए. यह इवेंट मुंबई के प्रतिष्ठित यशराज स्टूडियो में आयोजित किया गया.
लायसा प्रोडक्शन्स के अनुसार, इस किरदार के लिए अक्षय के मेकअप में छह घंटे का समय लगा. उन्होंने कहा, 'हर दिन अक्षय को छह घंटे पहले आना होता था, ताकि वह समय पर तैयार हो सकें.'
हाल ही में, अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को ट्वीट किया था-
यह है फिल्म का फर्स्ट लुक-
Evil has a new face! #2Point0 #3Diwali2017 #2Point0FLLaunch pic.twitter.com/k33uwU6eg2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 20, 2016
दरअसल, इस फिल्म में अक्षय डॉ. रिचर्ड की भूमिका में हैं, जो एक गलत एक्सपेरिमेंट का शिकार हो जाता. फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म '2.0' के फर्स्ट लुक के लॉन्च की मेजबानी की.
ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में क्रो मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत प्रयोग का परिणाम है. इस फिल्म में अक्षय खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया.
इनके बीच होगी लड़ाई-
And the BATTLE begins! Get set for a #3Diwali2017 with #2Point0! #2Point0FLLaunch pic.twitter.com/p9vVOdv2Sv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 20, 2016
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार इस इवेंट में कमल हासन और शाहरुख खान भी शामिल हुए. यह इवेंट मुंबई के प्रतिष्ठित यशराज स्टूडियो में आयोजित किया गया.
लायसा प्रोडक्शन्स के अनुसार, इस किरदार के लिए अक्षय के मेकअप में छह घंटे का समय लगा. उन्होंने कहा, 'हर दिन अक्षय को छह घंटे पहले आना होता था, ताकि वह समय पर तैयार हो सकें.'
हाल ही में, अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को ट्वीट किया था-
शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2010 की तमिल 'एंथीरम' का सीक्वल है. कथित तौर पर यह 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है.What awaits, no one knows!! Sit tight...just 4 days to go. Experience the #2Point0FirstLook on 20th Nov. at 5 pm Are you ready? pic.twitter.com/pUCa2ukaZe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 16, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रजनीकांत, 2.0, कमल हासन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक, लॉन्च, Akshay Kumar, Rajinikanth, Kamal Haasan, Shah Rukh Khan, First Look, Launched