विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

काका के परिजन सबसे पहले देखेंगे उनकी अंतिम फिल्म

काका के परिजन सबसे पहले देखेंगे उनकी अंतिम फिल्म
मुम्बई: मरहूम सुपरस्टार राजेश खन्ना, जिन्हें लोग प्यार से काका बुलाते थे, की अंतिम फिल्म 'रियासत' सबसे पहले उनके परिजन देखेंगे। फिल्म के निर्देशक अशोक त्यागी ने यह जानकारी दी। त्यागी ने कहा कि मीडिया को दिखाने से पहले यह फिल्म काका के परिजनों को दिखाई जाएगी।

त्यागी ने कहा, "मैं काका की अंतिम फिल्म को उनके परिजनों को सबसे पहले दिखाऊंगा। यह फिल्म अच्छी है और उम्मीद है कि काका के परिजन इसे पसंद करेंगे।"

"मैं डिम्पल कपाड़िया (पत्नी), अक्षय कुमार (दामाद), ट्विंकल खन्ना (बेटी) और रिंकी खन्ना (बेटी) को यह फिल्म सबसे पहले दिखाऊंगा।"

यह फिल्म अभी पोस्टप्रोडक्शन दौर में है और इसमें राजेश ने काफी अहम भूमिका अदा की है। राजेश का जुलाई में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उससे पहले हालांकि काका 'रियासत' की शूटिंग पूरी कर चुके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajesh Khanna, Last Film, राजेश खन्ना, आखिरी फिल्म