'रईस' ने तीन दिन में करीब 60 करोड़ का कारोबार किया है.
मुंबई:
बॉलीवुड में शराब आम बात है. यहां कोई भी पार्टी बिना शराब के नहीं होती. हर जश्न में शराब जरूरी होती है मगर 'रईस' में शराब कारोबारी की भूमिका निभा चुके शाहरुख खान ने घोषणा की है कि वह फिल्म की सफलता बिना शराब के सेलिब्रेट करेंगे. पार्टी के लिए शाहरुख ने 30 जनवरी की तारीख सुनी है, इस दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होने की वजह से शराब की बिक्री की बंद होती है.
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की 'काबिल' के साथ रिलीज हुई है और बहुत अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म को लंबे वीकेंड का खासा फायदा मिल रहा है. फिल्म को सभी जगहों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसलिए शाहरुख ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है.
फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, "पूरी टीम दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश है. यह दिख रहा है कि हम सभी की मेहनत को एक फल मिला और इसी के नाते हम इस अवसर को उन सभी लोगो के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं."
तीन दिन में 60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए है और अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म में शाहरुख के अलावा माहिरा खान, जिशान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. सनी लियोनी ने 'लैला मैं लैला' गाने पर आइटम नंबर भी परफॉर्म किया है.
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की 'काबिल' के साथ रिलीज हुई है और बहुत अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म को लंबे वीकेंड का खासा फायदा मिल रहा है. फिल्म को सभी जगहों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसलिए शाहरुख ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है.
फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, "पूरी टीम दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश है. यह दिख रहा है कि हम सभी की मेहनत को एक फल मिला और इसी के नाते हम इस अवसर को उन सभी लोगो के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं."
तीन दिन में 60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए है और अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म में शाहरुख के अलावा माहिरा खान, जिशान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. सनी लियोनी ने 'लैला मैं लैला' गाने पर आइटम नंबर भी परफॉर्म किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं