विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

शाहरुख खान ने माहिरा खान के साथ 'उड़ी उड़ी जाए' में उड़ाई रोमांस की पतंग

शाहरुख खान ने माहिरा खान के साथ 'उड़ी उड़ी जाए' में उड़ाई रोमांस की पतंग
फिल्‍म 'रईस' के नए गाने 'उड़ी उड़ी जाए' में दिखे शाहरुख और माहिरा
नई दिल्‍ली: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्‍म 'रईस' के प्रमोशन में लगे हैं. आलम यह है कि शाहरुख हर दिन अपने फैन्‍स को इस फिल्‍म से जुड़ा कुछ न कुछ नया जरूर दिखा रहे हैं. चाहे वह फिल्‍म का ट्रेलर हो, मोशन पोस्‍टर के रूप में कोई डायलोग या कोई गाना, रईस से जुड़ी कोई न कोई जानकारी हर दिन दर्शकों को मिल रही है. अभी तक दो गाने रिलीज कर चुके शाहरुख खान ने गुरुवार को अपनी फिल्‍म का तीसरा गाना रिलीज किया. मकर संक्रांति के इस मौसम में शाहरुख अपना गाना 'उड़ी उड़ी' लेकर आए हैं. दरअसल इस गाने में आपको पतंग उड़ाते और रंग-बिरंगी पतंगों में घिरे शाहरुख और माहिरा दिख जाएंगे.

इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान के बीच गजब की केमिस्‍ट्री और रोमांस दिख रहा है. इस गाने में शाहरुख गरबा खेलते भी नजर आ रहे हैं. गाने का संगीत भी काफी अच्‍छा है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. हल्‍की धुनों के साथ इस मस्‍तीभरे गाने में माहिरा खान काफी खूबसूरत लग रही हैं. शाहरुख पहली बार इस फिल्‍म में गरबा करते दिखाई देंगे.
 
raees

गाने के आखिर में शाहरुख और माहिरा का निकाह होते दिखाया है जिससे यह तो साफ हो गया कि माहिरा फिल्‍म में शाहुरुख की सिर्फ प्रेमिका नहीं है.शाहरुख जल्‍द ही बिग बॉस में भी अपनी फिल्‍म रईस का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे. मकर संक्रांति पर देशभर में पतंगबाजी की जाती है और गुजरात में तो इस मौके पर पतंगबाजी का फेस्टिवल भी होता है.

यहां देखें फिल्‍म 'रईस' के गाने 'उड़ी उड़ी ' का वीडियो -



25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है और रेड चिलीस और एक्सेल इंटरटेंमेंट फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, Mahira Khan, Raees, Udi Udi Jaye, Raees Song Udi Udi Jaye, शाहरुख खान, माहिरा खान, रईस, रईस का नया गाना, उड़ी उड़ी जाये, रईस का गाना उड़ी उड़ी