
बिग बॉस के घर में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फरेंस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मीडिया के सामने लोपामुद्रा और बानी के बीच हुई कहासुनी
बानी ने गुस्से में बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फरेंस
रोते हुए बानी ने खुद को किया बाथरूम में लॉक
एक रिपोार्टर ने लोपामुद्रा से सवाल पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि बानी उनसे असुरक्षित महसूस करती हैं. इस पर लोपा ने कहा कि हां मुझे लगता है कि वह मुझे लेकर असुरक्षित हैं क्योंकि वह मुझे इस शो में एक बड़ी चुनौती मानती हैं. इस पर बानी ने लोपामुद्रा से असहमति जताते हुए कहा कि वो मुझे काफी बचकानी लगती है और इसलिए उन्हें अपना कॉम्पिटीशन नहीं मानती. बानी ने कहा कि वह बच्चों की तरह नखरे करती हैं. इस सवाल के बाद लोपा और बानी एक दूसरे को कई बार बात करते हुए बीच में टोकते रहे.

यह भी पढ़े- बिग बॉस 10: घर में बढ़ रही है बानी-जेसन के बीच दोस्ती, लोपा-गौरव की दुश्मनी
इसके बाद एक बार फिर लोपा ने बानी को बीच में टोका और बानी इतना चिढ़ गई के यह कहते हुए उठ गई कि यह मुझे एक मिनट भी मीडिया से बात नहीं करने देगी, तो मेरा यहां बैठने से फायदा क्या है. बानी उठी और प्रेस कॉन्फरेंस छोड़ कर बाहर चली गई और बाद में अपने आप को बाथरूम में बंद कर रोने लगी.

( इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Lopamudra Bani J, Lopamudra Raut, Bigg Boss 10 Bani, Lopamudra Gaurav Chopra, बिग बॉस 10, लोपामुद्रा राउत, गौहर खान, बानी जे