मुम्बई : मुम्बई में फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' की टीम सड़कों पर निकली और ऑटो रिक्शा में घूम घूम कर अपनी फ़िल्म का प्रचार किया।
फ़िल्म के हीरो जैकी भगनानी और हीरोइन लौरिन गोटलिब फ़िल्म के प्रोमशन के साथ साथ ऑटो में घूमने का मज़ा ले रहे थे। हालांकि मुम्बई की गर्मी इनके पसीने बहा रही थी फिर भी काम में मगन होकर मज़ा लूट रहे थे।
ऑटो में घूमते हुए जैकी ने कहा, 'हमारी फ़िल्म में ढेर सारी कॉमेडी है। हम लोगों को खूब हंसाने वाले हैं इसलिए सोचा की प्रचार भी थोड़ा मज़ाकिया होना चाहिए और हम निकल पड़े ऑटो से।'
फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें 2 भारतीय गलती से पाकिस्तान की सरहद में पहुंच जाते हैं। इस फ़िल्म में जैकी के साथ अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं। जैकी ने कहा, 'आम तौर पर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच खराब रिश्तों की बातें होती हैं और उन्हें फिल्मों में गंभीर तरीके से दिखाया जाता है मगर हमारी कोशिश है कि हम दोनों देशों को खूब हंसाएं।'
फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' पाकिस्तान में भी रिलीज़ होगी, साथ ही इस फ़िल्म की टीम को प्रचार के लिए पाकिस्तान सरकार से इजाज़त मिल चुकी है। फ़िल्म की टीम पाकिस्तान जाकर प्रमोशन करने की तैयारी में है मगर इंतज़ार है क्लीयरेंस का। जैकी ने बताया, 'हमें पाकिस्तान सरकार से इजाज़त मिली है वहां जाकर फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए मगर अबतक क्लीयरेंस नहीं मिला है। हम इंतज़ार कर रहे हैं और इसी बीच अपने देश में पब्लिसिटी ज़ोरों शोरों से शुरू कर दिया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेलकम टू कराची, ऑटो रिक्शा में प्रचार, जैकी भगनानी, लौरिन गोटलिब, अरशद वारसी, Welcome To Karachi, Jackie Bhagnani, Lauren Gottlieb, Arshad Warsi