विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

प्रियंका ने 'मैरी कॉम' का ट्रेलर लांच किया

प्रियंका ने 'मैरी कॉम' का ट्रेलर लांच किया
मुंबई:

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मैरी कॉम' का ट्रेलर लांच किया। वह फिल्म में ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज मेरी कॉम की भूमिका निभा रही हैं और इसे अपना अब तक का 'सबसे मुश्किल' काम बताती हैं।

संजय लीला भंसाली निर्मित और उमंग कुमार द्वारा निर्देशित 'मैरी कॉम' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) के आगामी संस्कण में वैश्विक प्रीमियर होगा।

प्रियंका ने ट्रेलर लांच के मौके पर बताया, "यह मेरी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है। मेरी कॉम अपने आप में फिल्म के लिए मेरी प्रेरणा थी।"

उन्होंने बताया, "हमने 18 घंटे तक ठंड, बारिश और बहुत मुश्किल भरे हालात में काम किया।"

फिल्म बढ़िया से बनकर तैयार हो गई है और इसका श्रेय विश्व चैंपियन मुक्केबाज मेरी कॉम को जाता है। प्रियंका ने मुक्केबाजी की बारीकियां और शैली समझने के लिए मैरी कॉम के साथ बहुत समय बिताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैरी कॉम, प्रियंका चोपड़ा, मुक्केबाज मैरी कॉम, मैरी कॉम पर फिल्म, संजय लीला भंसाली, उमंग कुमार, Mary Kom, Priyanka Chopra, Boxer Mary Kom, Film On Mary Kom, Sanjay Leela Bhansali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com