
यह अमेरिकन टीवी शो माधुरी की जिंदगी पर आधारित होगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माधुरी दीक्षित पर बनेगा कॉमेडी टीवी शो
इस शो को प्रोड्यूज करेंगी प्रियंका चोपड़ा
एबीसी चैनल पर ही प्रियंका का 'क्वांटिको' भी प्रसारित होता है
यह भी पढ़ें: अक्षरा हासन के 'धर्म परिवर्तन' की खबरों पर कमल हासन ने पब्लिक में पूछ लिया यह सवाल
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने इस प्रोजेक्ट से पहली बार साथ आ रही हैं. 'वेराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा. इसी चैनल पर प्रसारित 'क्वांटिको' से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरुआत हुई थी और अब तक उनके इस टीवी शो के दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. प्रियंका (35) जल्द 'क्वांटिको' के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी.
. @priyankachopra and @MadhuriDixit with #SriRao the Writer of the American TV Series.. Based on #Madhuri 's life Co-Prod by #Priyanka pic.twitter.com/ekJ9NAfYhE
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 29, 2017
माधुरी पर बनने वाले इस धारावाहिक में एक बॉलीवुड कलाकार की कहानी दिखायी जायेगी जो दोहरी संस्कृति वाले अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसती है और एक नीरस शहर में अपनी जीवनशैली का रंग भरने की कोशिश करती है. धारावाहिक माधुरी के वास्तविक जीवन पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: टीवी शो 'गुलाम' से बाहर होंगी नीति टेलर पर फोन नहीं है इसकी वजह
बता दें कि माधुरी ने भारतीय मूल के अमरीकी डॉक्टर श्री राम नेने से शादी की थी और उसके बाद वह अमेरिका में ही बस गई थीं. दो बच्चों के बाद अब माधुरी भारत में शिफ्ट हो चुकी हैं और फिर से रुपहले पर्दे पर नजर आ रही हैं. माधुरी के पति श्रीराम नेने की इच्छा अनुसार बॉलीवुड लेखक और 'जनरल हॉस्पिटल : नाइट शिफ्ट' जैसे कार्यक्रमों के लेखक श्री राव इसकी पटकथा लिखेंगे और कार्यकारी निर्माता होंगे.
VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा
(इनपुट भाषा से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं