विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

प्रियंका चोपड़ा अब माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर अमेरिका को हंसाएंगी...

यह टीवी शो माधुरी दीक्षित की असल जिंदगी पर बनाया जाएगा. यह एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा.

प्रियंका चोपड़ा अब माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर अमेरिका को हंसाएंगी...
यह अमेरिकन टीवी शो माधुरी की जिंदगी पर आधारित होगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माधुरी दीक्षित पर बनेगा कॉमेडी टीवी शो
इस शो को प्रोड्यूज करेंगी प्रियंका चोपड़ा
एबीसी चैनल पर ही प्रियंका का 'क्‍वांटिको' भी प्रसारित होता है
नई दिल्‍ली: प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के साथ ही प्रोडक्‍शन में भी हाथ आजमा रही हैं और उनका प्रोडक्‍शन हाउस मराठी, पंजाबी फिल्‍में बना चुका है. जबकि वहीं प्रियंका खुद बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं. लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी प्रोडक्‍शन करने जा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में जल्‍द ही एक कॉमेडी सीरिज प्रोड्यूज करने वाली हैं और सीरीज किसी और पर नहीं बल्कि बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित पर आधारित होगी. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार माधुरी दीक्षित की जिंदगी पर यूएस नेटवर्क एबीसी के लिए यह कॉमेडी सीरीज बनाई जाएगी. हालांकि इस फिल्‍म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: अक्षरा हासन के 'धर्म परिवर्तन' की खबरों पर कमल हासन ने पब्लिक में पूछ लिया यह सवाल

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने इस प्रोजेक्‍ट से पहली बार साथ आ रही हैं. 'वेराइटी' की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा. इसी चैनल पर प्रसारित 'क्वांटिको' से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरुआत हुई थी और अब तक उनके इस टीवी शो के दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं. प्रियंका (35) जल्द 'क्वांटिको' के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी.
 
माधुरी पर बनने वाले इस धारावाहिक में एक बॉलीवुड कलाकार की कहानी दिखायी जायेगी जो दोहरी संस्कृति वाले अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसती है और एक नीरस शहर में अपनी जीवनशैली का रंग भरने की कोशिश करती है. धारावाहिक माधुरी के वास्तविक जीवन पर आधारित है.


यह भी पढ़ें:  टीवी शो 'गुलाम' से बाहर होंगी नीति टेलर पर फोन नहीं है इसकी वजह

बता दें कि माधुरी ने भारतीय मूल के अमरीकी डॉक्टर श्री राम नेने से शादी की थी और उसके बाद वह अमेरिका में ही बस गई थीं. दो बच्‍चों के बाद अब माधुरी भारत में शिफ्ट हो चुकी हैं और फिर से रुपहले पर्दे पर नजर आ रही हैं. माधुरी के पति श्रीराम नेने की इच्छा अनुसार बॉलीवुड लेखक और 'जनरल हॉस्पिटल : नाइट शिफ्ट'  जैसे कार्यक्रमों के लेखक श्री राव इसकी पटकथा लिखेंगे और कार्यकारी निर्माता होंगे.

VIDEO: इस देश में लड़की पैदा होना बहुत डर वाली बात है : प्रियंका चोपड़ा



(इनपुट भाषा से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com