
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' भारत में 2 जून को रिलीज होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंटरनेशनल मैगजीन के 6 एडिशन पर प्रियंका ने बनाई जगह.
मॉर्डन लग्जरी नामक मैगजीन के 6 कवर पर स्टनिंग लुक में दिखीं एक्ट्रेस.
प्रियंका इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' प्रमोट कर रही हैं.
कवर पेज की तस्वीरें प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मॉर्डन लग्जरी नामक मैगजीन के अलग-अलग एडिशन्स पर वे बोल्ड और स्टनिंग अवतार में नजर आ रही हैं. बता दें, दुनियाभर में अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' से लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रियंका 'बेवॉच' में नेगेटिव किरदार निभाती दिखेंगी. फिल्म में ड्वेन जॉनसन और जेक एफ्रॉन भी हैं. फिल्म भारत में 2 जून को रिलीज होगी.
बता दें, प्रियंका पिछले दिनों जिम्बॉब्वे में थीं और वहां यूनिसेफ के साउथ अफ्रीका चेप्टर द्वारा आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. यह पूछे जाने पर क्या उन्हें यह सब काम या सामाजिक जिम्मेदारियां कभी बोझ लगीं, प्रियंका ने कहा- 'बिल्कुल नहीं'. प्रियंका ने यहां जिम्बॉब्वे में न केवल इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, बल्कि वह बच्चों के साथ मस्तीभरे अंदाज में डांस करते हुए भी नजर आईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं