नई दिल्ली:
इन दिनों अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उस वक्त भरोसा नहीं हुआ, जब उन्होंने हूबहू उनके ही जैसी दिखने वाली नवप्रीत बांगा को देखा। कनाडा की रहने वाली नवप्रीत में प्रियंका की झलक नजर आती है और अभिनेत्री का कहना कि उन्होंने नवप्रीत की फोटो अपनी मां को भी दिखाई।
प्रियंका ने लिखा, "नवप्रीत की फोटो मां को भी दिखाई, लगभग उन्हें बेवकूफ बनाया। वह बिल्कुल हमशक्ल हैं, लेकिन मां जानती है कि असली कौन है।"
बॉलीवुड अभिनेत्री को जल्द ही आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में विक्टोरिया लीड्स नाम की खलनायिका के किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म में प्रियंका जैक एफ्रॉन और ड्वेन जॉनसन जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रियंका ने लिखा, "नवप्रीत की फोटो मां को भी दिखाई, लगभग उन्हें बेवकूफ बनाया। वह बिल्कुल हमशक्ल हैं, लेकिन मां जानती है कि असली कौन है।"
बॉलीवुड अभिनेत्री को जल्द ही आगामी हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में विक्टोरिया लीड्स नाम की खलनायिका के किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म में प्रियंका जैक एफ्रॉन और ड्वेन जॉनसन जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी।
Showed this to mom & almost fooled her hahaha! @navpreetbanga,this is uncanny but #MomKnowsBest #Doppelgangerhttps://t.co/B5NuVBZYLH
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 14, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं