विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

एमी अवॉर्ड्स : प्रियंका चोपड़ा ने लाल रंग के गाउन में रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

एमी अवॉर्ड्स : प्रियंका चोपड़ा ने लाल रंग के गाउन में रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा
प्रियंका चोपड़ा ने एमी के रेड कार्पेट पर बिखेरा फैशन का जलवा.
टेलीविज़न के ऑस्कर कहे जाने वाले एमी अवॉर्ड्स में इस साल बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं. प्रियंका अमेरिकी टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. एमी अवॉर्ड्स में जैसन वू द्वारा डिज़ाइन किए लाल रंग की गाउन और ब्रायन एटवुड के हील्स में प्रियंका ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा.
 
(फोटो- एएफपी)

यह पहली बार था जब प्रियंका एमी एवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर चलीं और यह वाकई में यादगार रहेगा.
 
(फोटो- एएफपी)

लाल रंग की ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
 
(फोटो- एएफपी)

इससे पहले प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रेड कारपेट लुक की झलकियां दिखाई थीं.
 
 

On my way.. #emmyswithpc

A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


 
 

What am I gonna wear tomorrow.. #EmmyswithPC ... Decisions decisions...

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


इस साल ऑस्कर में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों 'क्वांटिको' के दूसरे सीज़न की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' अगले साल रिलीज़ होने वाली है, जिसमें वह ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आएंगी. हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने प्रियंका चोपड़ा को 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी अभिनेत्रियों की सूची में शामिल किया था.

बॉलीवुड में प्रियंका को आखिरी बार प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि वह 'वेंटीलेटर' नाम की एक फिल्म का निर्माण कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, एमी अवॉर्ड्स, क्वांटिको, बेवॉच, हॉलीवुड, Priyanka Chopra, Emmy 2016, Priyanka Chopra In Emmy, Quantico, Bewatch, Hollywood, Emmy Awards 2016, Priyanka Chopra Emmy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com