विज्ञापन
This Article is From May 15, 2017

हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' के प्रीमियर में इस अंदाज में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

शनिवार को मियामी में प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' का वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया. इस मौके पर प्रियंका फिल्म के लीड एक्टर ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आईं.

हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बेवॉच' के प्रीमियर में इस अंदाज में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
'बेवॉच' के मियामी प्रीमियर में ड्वेन जॉनसन के साथ प्रियंका चोपड़ा.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकि है. फिलहाल वे इस फिल्म को जोरशोर से प्रमोट कर रही हैं. शनिवार को 'बेवॉच' का वर्ल्ड प्रीमियर मियामी में रखा गया. इवेंट के रेड कार्पेट पर प्रियंका स्टनिंग लुक में दिखाई दीं. उन्होंने अमेरिकी लेबल हॉस्टन की मिडनाइट ब्लू रंग की गाउन पहन रखी थी. इस शिमरी ड्रेस में प्रियंका काफी हॉट लग रही थीं. 'बेवॉच' के प्रीमियर में प्रियंका फिल्म के लीड एक्टर ड्वेन जॉनसन के साथ देखाई दीं. 
प्रीमियर में एंट्री लेने से पहले ड्वेन ने प्रियंका का स्पेशल वेलकम भी किया था. 25 मई को ग्लोबली रिलीज होने वाले इस फिल्म के पहले प्रीमियर की कई फोटोज प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर साझा की है.

 
 

Congratulations! Thank you to a wonderful cast. #may25th #BeBaywatch @baywatchmovie #12daystogo

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


 
 

Thank you for the love Miami! @baywatchmovie premiering on May 25th in a theater near you! #BeBaywatch

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


ड्वेन जॉनसन और ज़ैक ऐफ्रॉन स्टारर 'बेवॉच' में प्रियंका नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करेंगी. फिल्म में वे एक बिजनेस टाइकून विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभा रही हैं. 'बेवॉच' 25 मई को ग्लोबली और 2 जून को भारत में रिलीज होगी.
 
 

Truly one of the nicest guys I know.. @therock keep charming the world #baywatch #may25th

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


बताते चलें कि, मियामी में 'बेवॉच' के प्रमोशन के साथ-साथ प्रियंका को बीच किनारे मस्ती भरे अंदाज में देखा गया था. प्रियंका के फैनक्लब ने उनकी कई तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वे नेवी न्यू बिकिनी पहन नजर आई थीं. 
 
 

*tries to act normal but screaming internally* #priyankachopra #baywatch #miami

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page (@pcourheartbeat) on


 
 

PRIYANKA.JUST.ENDED.MERMAIDS !!!!!!!!!!!!!!!! #priyankachopra #miami #baywatch

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page (@pcourheartbeat) on

 
 

Priyanka and Adriana Lima in Miami, her hair #priyankachopra #adrianalima

A post shared by Priyanka Chopra Fan Page (@pcourheartbeat) on


इंटरनेट पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में प्रियंका के अलावा सुपरमॉडल अद्रिएना लिमा भी मौजूद हैं. बीच पर पीसी की अद्रिएना के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com