
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर दुनियाभर के बच्चों के लिए मांगी मदद
2010 और 2016 में प्रियंका बन चुकी हैं यूनिसेफ गुडविल ब्रांड एंबेसडर
अमेरिका में इन दिनों 'क्वांटिको' की शूटिंग कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा
इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने नए वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से उनके इस क्षेत्र में आगे बढ़कर मदद की बात कही है. यह क्लिप यूनिसेफ के बच्चों में कुपोषण को खत्म करने के सपोर्ट में है. भारत के लिए विश्व सुंदरी का खिताब जीत चुकी प्रियंका, यूनिसेफ के लिए लगभग एक दशक से काम कर रही हैं. उन्हें बच्चों के अधिकारों के लिए 2010 और 2016 में राष्ट्रीय और वैश्विक यूनिसेफ गुडविल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. उन्होंने वातावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा और महिला अधिकारों के लिए काम किया है.
प्रियंका ने अपने इस वीडियो में कहा, 'मैंने आपका ध्यान खींचा है, क्या नहीं खींचा? और अगर खींचा है तो मैं अब आपका ध्यान एक ऐसी समस्या की तरफ ले जाना चाहती हूं जहां आपके ध्यान की बेहद सख्त जरूरत है. दुनिया भर में करोड़ों बच्चे समस्याओं और हादसों के शिकार हो रहे हैं. उन्हें आपकी जरूरत है. तो इससे जुड़िए, क्योंकि हम मदद से फर्क पड़ेगा.
यूनिसेफ के अनुसार- तकरीबन 7.5 करोड़ बच्चे पूरी दुनिया में कुपोषण का शिकार हैं. 48 देशों, सीरिया से लेकर यमन और इराक तक दक्षिणी सूडान से लेकर नाइजीरिया तक बच्चों पर सीधा हमला किया जाता है. यूनिसेफ के अलावा प्रियंका कई दूसरे सामाजिक अभियानों का हिस्सा हैं. प्रियंका स्वच्छता के साथ ही जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' की समर्थक भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Priyanka Chopra, Priyanka Chopra Quantico Season 2, Priyanka Baywatch, Unisafe, Child Rights, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा का वीडियो, यूनिसेफ इंडिया