
'सचिन: ए बिलियन' ड्रीम के प्रीमियर पर पूरी इंडियन टीम पहुंची.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लता मंगेश्कर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर भी पहुंचे फिल्म की स्क्रीनिंग में
बुधवार को बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लिए रखी गई फिल्म की दो स्क्रीनिंग
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिर आए साथ-साथ नजर
कल यानी 26 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के मुंबई में हुए प्रीमियर में क्रिकेट व बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने भरपूर आनंद उठाया. दरअसल सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म की बुधवार को एक नहीं बल्कि दो स्क्रीनिंग हुई. इसमें पहला शो 4.30 बजे शाम का था जिसमें क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं शाम को 7.30 बजे आयोजित दूसरे शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.

पूरी इंडियन टीम ने देखी 'सचिन ए बिलियन ड्रीम'.

शाहरुख खान और आमिर खान सचिन तेंदुलकर की फिल्म की स्क्रीनिंग में कुछ यूं नजर आए.

'राबता' के स्टार सुशांत और कृति और रणवीर सिंह भी यहां पहुंचे.

अमिताभ बच्चन यहां अपने बेटे और बहु के साथ नजर आए.
हालांकि एक क्रिकेटर-सेलिब्रिटी जोड़ी यहां फिर ऐसी नजर आई जिसने सब का ध्यान अपनी तरफ फिर से खींच लिया. इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस स्क्रीनिंग में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए. एक दिन पहले ही मुंबई में हुई जहीर खान और सागरिका घाटगे की सगाई की पार्टी में सुर्खियां बटोर चुकी यह जोड़ी बुधवार को फिर हाथ में हाथ डाले नजर आई.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर यूं साथ नजर आए.
सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार जैसे शाहरख खान, आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन व बहू ऐश्वर्या, संगीतकार ए आर रहमान, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, कबीर खान, आशुतोष गोवारिकर, आशा भोसले, अरशद वारसी, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की.

जहीर खान अपनी मंगेतर और क्रिकेटर अजय जड़ेजा अपनी पत्नी के साथ.
एक दिन पहले ही गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर चुके गायक सोनू निगम भी यहां अपने परिवार के साथ नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं