विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

'ब्यूटी पीजेंट मिस इंडिया-कनाडा 2015' की जज होगीं प्रीति जिंटा

'ब्यूटी पीजेंट मिस इंडिया-कनाडा 2015' की जज होगीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अब ब्यूटी पीजेंट मिस इंडिया-कनाडा 2015 की निर्णायक होंगी। वह कनाडा के लिए निकल चुकी हैं। प्रीति ने मंगलवार को ट्वीट किया, "सुप्रभात दोस्तों, अभी जर्मनी में उतरी हूं और मिस इंडिया-कनाडा 2015 के लिए बतौर निर्णायक कनाडा रही हूं।"

इस साल ब्यूटी पीजेंट की सिल्वर जुब्ली मनाई जा रही है और इसका आयोजन शेवरोले ने एयर कनाडा के साथ साझेदारी में किया है। कनाडा की भारतीय मूल की 16 अंतिम प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जो सौंदर्य ताज और अन्य पुरस्कारों के लिए संघर्ष करेंगी।

देव आनंद, हेमा मालिनी, रवीना टंडन और आफताब शिवदसानी जैसे बॉलीवुड के सितारे बीते सालों में इस सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायक रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, प्रीति जिंटा, ब्यूटी पीजेंट मिस इंडिया-कनाडा 2015, जज, Bollywood, Preeti Zinta, Beauty Pijent Miss India-Canada 2015, Judge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com