विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल को छाती में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया

प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल को छाती में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया
तस्वीर : iamprats@instagram
प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को छाती में दर्द के बाद अस्पताल में  भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को प्रत्यूषा का शव उनके मुंबई स्थित घर में मिला और सूत्रों के मुताबिक बनर्जी के करीबी मित्र राहुल ही उन्हें कोकीलाबेन अंबानी अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
पढ़ें - क्या कहना है प्रत्यूषा के दोस्तों का
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा की निजी जिंदगी में काफी परेशानियां चल रही थी। प्रत्यूषा की ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह सांस रुकने और लटकने को बताया गया है।
 
बंगूर नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया है। प्रत्यूषा के कथित तौर पर खुदकुशी करने के पीछे की वजह जानने के लिए राहुल से पूछताछ चल रही है जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया है। हालांकि इस टीवी कलाकार के कुछ करीबी मित्रों का दावा है कि उनकी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था लेकिन बनर्जी का परिवार इस बात से सहमत नज़र नहीं आ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रत्यूषा बनर्जी, राहुल राज सिंह, बालिका वधु, Pratyusha Banerjee, Rahul Raj Singh, Balika Vadhu