विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

प्रकाश झा ने बनाई कॉमेडी फिल्म, 16 जनवरी को रिलीज़ होगी 'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली'

प्रकाश झा ने बनाई कॉमेडी फिल्म, 16 जनवरी को रिलीज़ होगी 'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली'
'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली' का म्यूज़िक रिलीज़ फंक्शन
मुंबई:

अक्सर सामाजिक मुद्दों को अपनी फिल्मो के जरिये उजागर करने वाले फिल्मकार प्रकाश झा ने कॉमेडी की तरफ कदम बढ़ाते हुए एक फिल्म बनाई है, जिसका नाम है 'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली'...

'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली' का म्यूज़िक मुम्बई में रिलीज़ किया गया, जहां प्रकाश झा सहित फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित थे। प्रकाश झा इस फिल्म के निर्माता है, और निर्देशन का जिम्मा दिया गया है रितेश मेमन को। फिल्म में संगीत दिया है सिद्धार्थ-सुहास ने और इसके गीत लिखे हैं स्वानंद किरकिरे ने। दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म के गीतकार स्वानंद किरकिरे ही 'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, और उनके अलावा शिल्पा शुक्ला, कुशाल पंजाबी और निनाद कामत अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

सामाजिक मुद्दों से जुड़ी 'गंगाजल', 'अपहरण', 'राजनीति' और 'आरक्षण' जैसी फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा ने म्यूज़िक रिलीज़ के मौके पर कहा कि 'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली' एक कॉमेडी फिल्म है और जब मैंने इसकी कहानी सुनी तो बहुत अच्छी लगी, लिहाज़ा मैं बतौर प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़ गया। 'क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली' 16 जनवरी, 2015 को रिलीज़ होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली, प्रकाश झा, प्रकाश झा की कॉमेडी फिल्म, स्वानंद किरकिरे, Crazy Cukkad Family, Prakash Jha, Prakash Jha's Comedy Film, Swanand Kirkire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com