विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

‘रॉक ऑन’ के सीक्वल में सभी महिला चरित्र चाहती हैं प्राची देसाई, लेकिन क्यों?

‘रॉक ऑन’ के सीक्वल में सभी महिला चरित्र चाहती हैं प्राची देसाई, लेकिन क्यों?
प्राची देसाई (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री प्राची देसाई अपनी आने वाली ‘रॉक ऑन’ फिल्म की सीक्वल को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि यह फिल्म अगर सभी महिला किरदारों को लेकर बनाई जाए तो यह अच्छा होगा. 2008 में प्रदर्शित हुई ‘रॉक ऑन’ में चार लड़कों की संगीत के प्रति लगन को दिखाया गया था. इसमें फरहान अख्तर, अजरुन रामपाल, पूरब कोहली और लुके केनी नजर आए थे.

पहली फिल्म में फरहान की पत्नी की भूमिका में हैं प्राची
पहली फिल्म में फरहान की पत्नी की भूमिका निभाने वाली प्राची का कहना है कि एक फिल्म निर्माता को आज की अभिनेत्रियों की एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता में काफी दिलचस्पी होनी चाहिए और उन्हें सभी महिला चरित्रों को लेकर एक संगीतमय फिल्म बनाने के बारे में विचार करना चाहिए.

11 नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी फिल्म
प्राची ने बताया, ‘इस तर्ज पर एक फिल्म का निर्माण काफी दिलचस्प होगा. मुझे नहीं मालूम कि कोई इस बारे में क्यों नहीं सोच रहा है. आज हिन्दी फिल्म जगत में काफी अलग-अलग प्रयोग हो रहे हैं, ऐसे में महिलाएं पीछे क्यों रहें.’ ‘रॉक ऑन 2’ 11 नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉक ऑन-2, सीक्वल, महिला चरित्र, प्राची देसाई, Sequels, Female Character, Prachi Desai, Rock On 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com