विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? कहीं आइसक्रीम तो नहीं थी वजह!

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? कहीं आइसक्रीम तो नहीं थी वजह!
फिल्म बाहुबली का एक दृश्य
मुंबई: 'बाहुबली : द बिगनिंग' की लोकप्रियता इतनी फैली है कि दर्शक इसके मुख्य किरदार 'बाहुबली' यानी प्रभास के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं। वर्तमान में इस फिल्म के सीक्वल 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' के लिए प्रभास काफी पसीना बहा रहे हैं।

उन्होंने चार माह तक जी-तोड़ मेहनत की और पूर्ण रूप से अपने 'डाइट चार्ट' का पालन कर रहे हैं। इसके लिए प्रभास को जंक फूड, मीठा और आइसक्रीम खाना सख्त मना है, लेकिन अगर बात आइसक्रीम की हो, तो 'बाहुबली' को रोकना मुश्किल है।

ऐसे में पिछले एक साल से चल रहे सवाल कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? का जवाब भी शायद इस पर जोक बनाने वाले यह कहकर दें कि बाहुबली आईसक्रीम खाने की जिद कर रहा था, इसलिए कटप्पा ने उसे मार दिया।

प्रभास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभिनेता को आइसक्रीम बेहद पसंद है और उनका पसंदीदा फ्लेवर 'फ्रूट एक्सॉटिका' है, जिसे वह सख्त हिदायत के बावजूद भी कभी-कभार खा ही लेते हैं। बाहुबली मनमौजी है और इसलिए इस बात पर फिल्म के निर्देशक एस. राजामौली भी नाराज नहीं होते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली : द बिगनिंग, प्रभास, बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन, कटप्पा, Prabhas, Ice Cream, Bahubali : The Begining, Katappa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com