विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2012

पूजा बेदी ने अपने कुत्ते का नाम 'गागा' रखा

पूजा बेदी ने अपने कुत्ते का नाम 'गागा' रखा
मुंबई: अभिनेत्री पूजा बेदी अपने घर कुत्ते का एक पिल्ला लेकर आई हैं और उनकी बेटी आलिया ने उसका नाम अंतराष्ट्रीय पॉप स्टार लेडी गागा के नाम पर रखा है।

पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मेरी 14 वर्षीय बेटी आलिया, लेडी गागा के बारे में बहुत कुछ जानती है! इसलिए उसने कुत्ते का नाम गागा रख दिया। उन्होंने अपने कुत्ते की गले में पट्टा डाले एक फोटो भी पोस्ट की है, जिस पर गागा लिखा हुआ है। आलिया को यह पिल्ला 42 वर्षीय आकाशदीप सहगल ने तोहफे के तौर पर दिया है। आकाशदीप को 'स्काइ' के नाम से भी जाना जाता है। पूजा और आकाश में पिछले वर्ष रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के दौरान गहरी दोस्ती हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lady Gaga, Gaga, Pooja Bedi, पूजा बेदी, लेडी गागा, गागा, Bollywood, बॉलीवुड