विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

जिस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती थी यह एक्ट्रेस, पहला मौका उन्हीं की फिल्म में मिला

जिस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहती थी यह एक्ट्रेस, पहला मौका उन्हीं की फिल्म में मिला
नई दिल्ली: पूर्व सुपर मॉडल और फेमिना मिस इंडिया सोभिता धुलिपाला का कहना है कि फिल्मकार अनुराग कश्यप का उनमें दिखाया गया विश्वास उनके लिए बहुत मायने रखता है. सोभिता ने कश्यप की थ्रिलर 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड में अभिनय क्षेत्र में कदम रखा है, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल हैं.
 

सोभिता ने एक बयान में कहा, 'अनुराग सर, उन लोगों में शामिल हैं, जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी. पहली ही फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'
 

सोभिता ने कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं. उन्होंने मुझमें जो भरोसा दिखाया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.' वह अपनी अगली फिल्म में सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली हैं.'
 

सोभिता का जन्म 1992 में आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ था. जब वह तीन साल की थीं, तभी वह अपने परिवार के साथ विशाखापट्टनम चली गई थीं और बचपन का ज्यादा समय उन्होंने वहीं बिताया.
 

उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई विशाखापट्टनम और फिर मुंबई के एचआर कॉलेज से वाणिज्य और अर्थशास्त्र में कॉमर्स किया. सोभिता एक  भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक्ट्रेस, फिल्म, अनुराग कश्यप, सोभिता धुलिपाला, रमन राघव 2.0, Actress, Film, Anurag Kashyap, Raman Raghav 2.0, Sobhita Dhulipala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com