
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छोटे नवाब तैमूर के लिए रॉयल नर्सरी की तैयारी की गई है.
रॉयल नर्सरी की तस्वीर इंटीरियर डिजाइनर रिताक्षी अरोड़ा ने शेयर की है.
मंगलवार को हुआ था करीना और सैफ के बेटे का जन्म.
तैमूर के जन्म के बाद सबसे पहले फिल्म निर्देशक करण जौहर ने ट्वीट कर करीना कपूर को उनके मां बनने की बधाई दी. उसके बाद करीना की बहन करिश्मा कपूर, उनकी क्लोज फ्रेंड अमृता अरोड़ा और फिर एक्टर तुषार कपूर द्वारा भी करीना को बधाई दी गई थी.
अब छोटे नवाब तैमूर के लिए रॉयल नर्सरी की तैयारी की गई है. इस रॉयल नर्सरी की एक तस्वीर इंटीरियर डिजाइनर रिताक्षी अरोड़ा द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है.
इससे पहले मंगलवार को करीना और सैफ की ओर से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा, 'हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.' उन्होंने कहा, 'हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.'

बता दें, 46 साल के सैफ अली खान और 36 वर्षीय करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी. सैफ की उनकी पहली बीवी अमृता सिंह से भी एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम है. वहीं, सोमवार को सैफ ने कहा था, 'आनेवाला बच्चा आधा मेरा है और आधा करीना का है. यह बच्चा हम दोनों के रिलेशनशिप को पूरा कर देगा.'

शायद करीना कपूर पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्मों में काम किया. उन्होंने सोनम कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम किया है. करीना को पिछली बार फिल्म 'उड़ता पंजाब' में देखा गया था, जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तैमूर अली खान पटौदी, करीना कपूर बेबी, मनोरंजन समाचार, सैफ अली खान, करीना सैफ, रॉयल नर्सरी, Royal Nursery, Taimur Ali Khan Pataudi, Kareena Kapoor Baby, Entertainment News, Kareena Saif, Saif Ali Khan