विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

लोगों को खुद पर हंसना सीखना चाहिए, मज़ाक का बुरा नहीं मानना चाहिए : भारती सिंह

लोगों को खुद पर हंसना सीखना चाहिए, मज़ाक का बुरा नहीं मानना चाहिए : भारती सिंह
कॉमिडियन भारती सिंह की फाइल फोटो.
मुंबई: लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती सिंह का मानना है कि लोगों को खुद पर हंसना सीखना चाहिए और मजाक पर बुरा नहीं मानना चाहिए. भारती ने कहा, "जब मैंने कॉमेडी शो की प्रतियोगिता में प्रवेश किया तो मैंने महसूस किया कि लोग मेरी उपस्थिति का मजाक बना रहे हैं, तो इससे पहले कि वे कुछ करते मैंने खुद का मजाक बनाना शुरू कर दिया. हमें खुद पर हंसना सीखना चाहिए और यह याद रखना चाहिए की मज़ाक-मज़ाक है और इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए."

उन्होंने कहा, "अगर आप खुद का मजाक नहीं बना सकते तो आपको दूसरों का भी मजाक न बनाएं. कई बार लोग मुझे हाथी बोलते हैं. क्या मैं वो बन जाती हूं? मैं इंसान ही हूं. तो इसमें बुरा क्या है." भारती पर अक्सर उनके अधिक वजन को लेकर मजाक बनाया जा चुका है. फिलहाल, वह एक सौंदर्य उत्पाद के प्रचार के लिए उत्साहित हैं.

हाल ही में यहां टीवीसी द्वारा जॉय हनी और अलमंड बॉडी लोशन की लांच पर भारती ने कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी ब्यूटी प्रोडक्ट की एंबेसडर बनूंगी."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉमेडियन भारती सिंह, भारती सिंह, Comedian Bharti Singh, Bharti Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com