
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंटेंट को लेकर विवादों में 'पहरेदार पिया की' सीरियल
लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर और अफान खान
शो को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े करण वाही और सुयश राय
शो का बचाव करते दिखे सुयश राय
करण वाही द्वारा शो में लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'पहरेदार पिया की' की पूरी टीम का इस शो से लगाव है. हम सभी ने इसके लिए बेहद मेहनत की है और आगे भी करते रहेंगे. शो का संदेश बाल विवाह या ऐसे किसी चीज को बढ़ावा देने नहीं है. यह शो अलग है, प्लीज इसे बिना देखें जज न करें, न ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे. यदि सोनी चैनल जैसे बड़े ब्रांड ने इसके लिए हामी भरी है, तो कुछ सोचकर ही मंजूरी दी होगी. प्रोड्यूसर्स ने भी प्लानिंग करके कंटेंट समझकर इसमें पैसा लगाया है. इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि पहले इस देखें और फिर निष्कर्ष पर पहुंचे. मैं गलत भी हो सकता हूं. लेकिन तय करने से पहले थोड़ा इंतजार कीजिए. पहले एपिसोड के लिए पर अच्छे रिस्पॉन्स के लिए सभी को खूब सारा प्यार
कंटेंट के नाम पर मूर्खता मत बेचिए : करण वाही
इससे पहले करण वाही ने फेसबुक पर शो के कंटेंट को लेकर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "प्रिय निर्माता और चैनल, मैं समझ सकता हूं कि हम 'हाउ आई मेट योर मदर' और 'फ्रेंड्स' जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्मीद भी नहीं करता. लेकिन भगवान के लिए और इस कारण कि हम सब इस इंडस्ट्री में हैं, प्लीज मुझे टीआरपी देने वाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिए क्योंकि ईमानदारी से इसे कोई भी नहीं देख रहा है. दूसरे लोगों की बात को छोड़ दें, मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं. हर कोई जो इस शो का हिस्सा है उसके लिए मैं अच्छा चाहता हूं और उन सब के लिए अच्छी तरह से प्रार्थना करता हूं. लेकिन हमें कोई ऑप्शन ना होने पर सिर्फ काम करने के लिए किसी शो से नहीं जुड़ना चाहिए बल्कि उस काम को एन्जॉय करना चाहिए. मैं ये सब अभिमान से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन हम इससे बेहतर शो बना सकते हैं."
बता दें कि, टीवी शो 'स्वरागिनी' की रागिनी 'पिया की पहरेदार' में 18 साल की राजकुमारी बनकर टीवी पर वापसी कर चुकी हैं.
देखें वीडियो : 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के कलाकारों से विशेष बातचीत.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं