मुंबई:
'दी अल्केमिस्ट' के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने साल 2010 में आई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'माई नेम इज खान' की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने इस साल जो फिल्में देखी हैं, उनमें यह फिल्म सबसे अच्छी है।
67 साल के कोएल्हो ने ट्विटर पर करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सफल फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'इस वर्ष मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें 'माई नेम इज खान' सर्वश्रेष्ठ है। 'माई नेम इज खान' के लिए शाहरुख और करण जौहर को बधाई। मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें। मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पड़ा।'
"My name is Khan" (2009) is the best movie I watched this year http://t.co/tLEGOdNQzX
— Paulo Coelho (@paulocoelho) August 7, 2015
67 साल के कोएल्हो ने ट्विटर पर करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सफल फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'इस वर्ष मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें 'माई नेम इज खान' सर्वश्रेष्ठ है। 'माई नेम इज खान' के लिए शाहरुख और करण जौहर को बधाई। मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें। मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पड़ा।'
. @karanjohar @iamsrk Congrats for "My name is Khan" . I wish we could see more of your movies in Europe. I had to wait 6 yrs to watch this!
— Paulo Coelho (@paulocoelho) August 7, 2015
शाहरुख खान ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'श्रीमान आप मुझे अपना पता भेज दें, मैं आपको रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्में भेज दिया करूंगा। जैसे ही आप उपन्यास लिखते हैं, हम उन्हें पढ़ते हैं।.. हम खुशनसीब हैं। शुक्रिया।'@paulocoelho send me your address sir I will supply you all indian films as they release. We read u as soon as u write...v r blessed. Thanx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 7, 2015
वहीं फिल्म निर्देशक करण जौहर ने भी लेखक का उत्तर देते हुए कहा, 'श्रीमान, यह बहुत सम्मान की बात है। आपका बहुत धन्यवाद।'https://t.co/rL40yq2ITi what an honour sir!!! Thank you so much!! @iamsrk
— Karan Johar (@karanjohar) August 7, 2015
इस फिल्म में शाहरख के साथ काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दी अल्केमिस्ट, पाउलो कोएल्हो, शाहरुख खान, माई नेम इज खान, करण जौहर, The Alchemist, Paulo Coelho, Shahrukh Khan, My Name Is Khan, Karan Johar