विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख की 'माई नेम इज खान' को बताया सर्वश्रेष्ठ फिल्म

पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख की 'माई नेम इज खान' को बताया सर्वश्रेष्ठ फिल्म
मुंबई: 'दी अल्केमिस्ट' के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने साल 2010 में आई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'माई नेम इज खान' की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने इस साल जो फिल्में देखी हैं, उनमें यह फिल्म सबसे अच्छी है।
67 साल के कोएल्हो ने ट्विटर पर करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सफल फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'इस वर्ष मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें 'माई नेम इज खान' सर्वश्रेष्ठ है। 'माई नेम इज खान' के लिए शाहरुख और करण जौहर को बधाई। मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें। मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पड़ा।' शाहरुख खान ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'श्रीमान आप मुझे अपना पता भेज दें, मैं आपको रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्में भेज दिया करूंगा। जैसे ही आप उपन्यास लिखते हैं, हम उन्हें पढ़ते हैं।.. हम खुशनसीब हैं। शुक्रिया।' वहीं फिल्म निर्देशक करण जौहर ने भी लेखक का उत्तर देते हुए कहा, 'श्रीमान, यह बहुत सम्मान की बात है। आपका बहुत धन्यवाद।'
  इस फिल्म में शाहरख के साथ काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दी अल्केमिस्ट, पाउलो कोएल्हो, शाहरुख खान, माई नेम इज खान, करण जौहर, The Alchemist, Paulo Coelho, Shahrukh Khan, My Name Is Khan, Karan Johar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com