फाइल फोटो
मुंबई:
'शुद्ध देसी रोमांस' की अदाकारा परिणीति चोपड़ा हाल ही में नृत्य रियलिटी कार्यक्रम 'झलक दिखला जा 6' के सेट पर नजर आईं। परिणीति को गायक शान का प्रदर्शन इतना पसंद आया कि उन्होंने शान के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करने की इच्छा भी जाहिर की।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ यहां 'शुद्ध देसी रोमांस' का प्रचार करने आईं परिणीति ने 'ए क्या बोलती तू' गाने पर शान के प्रदर्शन का आनंद उठाया।
परिणिति ने कहा, गायक तो तुम हो ही, नर्तक भी बन गए हो और इस नाटक में तो पूरा अभिनय भी कर लिया। 'शुद्ध देसी रोमांस' के अगले संस्करण में मैं तुम्हारे साथ रोमांस करने वाली हूं।
टपोरी की वेशभूषा पहने शान ने कहा, अहा, यह बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि मुझे चाचा का किरदार मिलेगा।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ यहां 'शुद्ध देसी रोमांस' का प्रचार करने आईं परिणीति ने 'ए क्या बोलती तू' गाने पर शान के प्रदर्शन का आनंद उठाया।
परिणिति ने कहा, गायक तो तुम हो ही, नर्तक भी बन गए हो और इस नाटक में तो पूरा अभिनय भी कर लिया। 'शुद्ध देसी रोमांस' के अगले संस्करण में मैं तुम्हारे साथ रोमांस करने वाली हूं।
टपोरी की वेशभूषा पहने शान ने कहा, अहा, यह बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि मुझे चाचा का किरदार मिलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं