विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

आख़िरकार परिणीति चोपड़ा का इंतज़ार ख़त्म हुआ, मिली 'मेरी प्यारी बिंदु'

आख़िरकार परिणीति चोपड़ा का इंतज़ार ख़त्म हुआ, मिली 'मेरी प्यारी बिंदु'
परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: फ़िल्म 'किल दिल' की बुरी तरह असफलता के बाद परिणीति चोपड़ा के पास एक भी फ़िल्म नहीं थी और वह किसी अच्छे प्रॉजेक्ट का इंतज़ार कर रही थीं। अब जाकर परिणीति का इंतज़ार ख़त्म होता दिख रहा है। परिणीति को यशराज बैनर की फ़िल्म मिली है।

परिणीति चोपड़ा की इस नई फ़िल्म का नाम है 'मेरी प्यारी बिंदु'। इस फ़िल्म में परिणीति के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका निभाएंगे। ख़बर है कि इस फ़िल्म का निर्माण मनीष शर्मा करेंगे जिनके साथ कभी परिणीति के रिश्तों की खबरें थी।

परिणीति पिछले कुछ समय से खाली बैठी थीं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था। कुछ समय पहले परिणीति के बढ़े हुए वज़न को इसका ज़िम्मेदार माना जा रहा था मगर इस बीच परिणीति ने खूब कसरत की और अपने वज़न को कम कर लिया। इसके बाद उन्होंने फोटोशूट भी किया जो अच्छा खासा वायरल हुआ। अब लगता है कि परिणीति की उस मेहनत का फल उन्हें मिलने जा रहा है और आखिरकार उनके पास एक फ़िल्म का ऑफर आ गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणीति चोपड़ा, Parineeti Chopa, मेरी प्यारी बिंदु फिल्म, Meri Pyari Bindu Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com