विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

'बेवॉच' पर परिणीति चोपड़ा ने कहा- 'इस फिल्म में शानदार नजर आने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा'

'बेवॉच' पर परिणीति चोपड़ा ने कहा- 'इस फिल्म में शानदार नजर आने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा'
परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लगता है कि हॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'बेवॉच' के ट्रेलर में संक्षिप्त तौर पर नजर आने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा फिल्म में शानदार नजर आने वाली हैं. एक मोबाइल ब्रांड के नए मोबाइल के लांच अवसर पर परिणीति ने कहा, 'ट्रेलर कहानी के अनुसार संपादित हुआ है. वह फिल्म में शानदार नजर आने वाली हैं. मैंने पोस्टर्स देखे हैं. कुछ में तो वह अद्भुत लग रही हैं.'

सेथ गॉर्डन निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन जैसे कलाकार भी हैं. फिलहाल परिणीति फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग कर रही हैं.

इस फिल्म के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने बताया कि वह एक गाने की शूटिंग करने जा रही हैं और इसके बाद फिल्म के एक और गाने की शूटिंग होगी, फिर फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. अक्षय रॉय निर्देशित 'मेरी प्यारी बिंदू' में आयुष्मान खुराना भी हैं. फिल्म अगले साल 12 मई को रिलीज होने की उम्मीद है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com