विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

मौत और आयकर से बचा नहीं जा सकता : अमिताभ बच्चन

मौत और आयकर से बचा नहीं जा सकता : अमिताभ बच्चन
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सुप्रीम कोर्ट ने आयकर भुगतान के मामले में समन भेजा है। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले बिग बी ने कहा है कि वह न्यायालय के आदेशों का पालन करेंगे।

आयकर विभाग ने याचिका दाखिल की है, जिसमें बिग बी को साल 2001-02 में अपने टीवी कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए 1.66 करोड़ की आयकर राशि का भुगतान करने को कहा गया है।

अमिताभ ने कहा, जीवन में दो बातें अवश्यंभावी हैं, मौत और आयकर। खैर, मैं न्यायालय के नियमों का पालन करूंगा।

अमिताभ फिल्म 'जॉली एलएलबी' की प्रथम झलक के अनावरण के अवसर पर मौजूद थे। फिल्म भारतीय न्याय व्यवस्था के बारे में है। अमिताभ ने कहा कि सौभाग्य से उन्हें कभी भी इस तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है।

फिल्म में अमिताभ के अलावा अभिनेता अरशद वारसी, अमृता राव व बोमन ईरानी भी मु़ख्य भूमिका में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, टैक्स पर अमिताभ, अमिताभ को नोटिस, Amitabh Bachchan, Amitabh On IT Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com