विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

पिता राजेश खन्ना के साथ जन्मदिन की तारीख शेयर करने वाली ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर डाली ये तस्वीर

पिता राजेश खन्ना के साथ जन्मदिन की तारीख शेयर करने वाली ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर डाली ये तस्वीर
मुंबई: मंगलवार 29 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री और बॉलीवुड के मि. खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना 41 साल की हो गईं।

अपने इस जन्मदिन पर अपने पिता राजेश खन्ना के साथ जन्मदिन की तारीख शेयर करने वाली इस हिरोइन ने परिवार की एक तस्वीर साझा की। ट्वीटर पर डाली गई इस तस्वीर के साथ ट्विंकल ने अपने पिता को याद किया। अगर उनके पिता राजेश खन्ना जीवित होते तो वे आज 73 साल के हो जाते।
 
बॉलीवुड के अभिनेता रहे राजेश खन्ना ने इस दुनिया में सबसे पहले वह मुकाम हासिल किया था जिसके लिए सुपरस्टार शब्द का प्रयोग किया गया।

जुलाई 2012 में राजेश खन्ना की कैंसर की वजह से मौत हो गई। राजेश खन्ना ने 1973 में डिंपल कापड़िया के साथ शादी की थी। 1974 में उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल का जन्म हुआ था। बाद में दोनों अलग-अलग रहने लगे थे, लेकिन कभी तलाक नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल खन्ना ने फिल्मी करियर को विराम लगा दिया और इंटीरियर डिजाइनर का काम करने लगीं। इसके साथ ही उन्होंने बतौर कॉलमनिस्ट भी लेख लिखना आरंभ किया है। ट्विंकल ने किताब भी लिखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विंकल खन्ना, राजेश खन्ना, ट्विंकल का जन्मदिन, Twinkle Khanna, Rajesh Khanna, Birthday Of Twinkle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com