मुंबई:
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म 'ओके जानू' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी. 'आशिकी 2' के सितारे जल्द ही शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.
फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया जाएगा.
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया था कि फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी. उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए टैग लाइन लिखा, 'फिगर आउट कर लेंगे'.
पोस्टर में दोनों की आंखें बंद हैं. वहीं, श्रद्धा अपना हाथ बीच में रखकर अप्रत्यक्ष रूप में वह आदित्य को किस करते नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, "हम वापस आ रहे हैं. 'ओके जानू' 13 जनवरी." 'ओके जानू' मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमणि' का रीमेक है. इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया जाएगा.
Trailer out on Monday!!!! Here is another new look of #OkJaanu....Aditya Roy Kapur and Shraddha kapoor!!!! pic.twitter.com/uPOKjUQLRZ
— Karan Johar (@karanjohar) December 10, 2016
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया था कि फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी. उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए टैग लाइन लिखा, 'फिगर आउट कर लेंगे'.
You have a date with unabashed and unapologetic LOVE on the 13th of Jan!! ADITYA ROY KAPUR and SHRADDHA KAPOOR IN #OkJaanu .... pic.twitter.com/fXnIoYb28Y
— Karan Johar (@karanjohar) December 9, 2016
पोस्टर में दोनों की आंखें बंद हैं. वहीं, श्रद्धा अपना हाथ बीच में रखकर अप्रत्यक्ष रूप में वह आदित्य को किस करते नजर आ रही हैं.
And we are BACK!!! #13thJan #OKJaanu pic.twitter.com/qxOtoY6Xlh
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) December 9, 2016
अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, "हम वापस आ रहे हैं. 'ओके जानू' 13 जनवरी." 'ओके जानू' मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमणि' का रीमेक है. इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
13 जनवरी, रिलीज डेट, ओके जानू, करण जौहर, आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, 13 January, Release Date, OK Jaanu, Karan Johar, Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor