
अभिनेता अनुपम खेर (फाइल फोटो)
मुंबई:
भले ही असहनशीलता की वजह से बॉलीवुड के कुछ फिल्मकारों द्वारा पुरुस्कार लौटाए जाने पर अभिनेता अनुपम खेर ने इन फिल्मकरों का कड़ा विरोध किया हो मगर जैसे ही शाहरुख़ ख़ान को एक नेता द्वारा निशाना बनाया गया, अनुपम खेर फ़ौरन उनके समर्थन में खड़े हो गए।
बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने जैसे ही शाहरुख़ के बारे में ट्वीट कर लिखा कि शाहरुख़ भारत में रहते हैं मगर उनका मन पाकिस्तान में है, वैसे ही विवाद खड़ा हो गया। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने अपना ट्वीट वापस ले लिया मगर बहस छिड़ गई।
अनुपम खेर ने शाहरुख़ खान के सपोर्ट में ट्वीट कर कहा कि 'बीजेपी के कुछ सदस्यों को अपनी जुबां पर ताला लगाने की ज़रूरत है। उन्हें शाहरुख़ के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। शाहरुख़ इस देश के लिए आदर्श है और हम सब उसपर गर्व करते हैं।'
वहीं फ़िल्मकार महेश भट्ट ने शाहरुख़ के पक्ष में बात करते हुए कहा, 'शाहरुख़ बहुत बड़ा स्तर है। इस देश का नागरिक है और हमारा दोस्त है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि शाहरुख़ के पिता इस देश के स्वतंत्रता सैनानी हैं।'
वहीं एक और कलाकार रज़ा मुराद ने असहनशीलता के बारे में ये साफ़ किया कि अगर असहनशीलता होती तो शाहरुख़ इतने बड़े स्टार नहीं होते मगर उनके खिलाफ जिस तरह का बयान दिया गया है इस तरह का बयान देने वालों पर लगाम लगनी चाहिए।
बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने जैसे ही शाहरुख़ के बारे में ट्वीट कर लिखा कि शाहरुख़ भारत में रहते हैं मगर उनका मन पाकिस्तान में है, वैसे ही विवाद खड़ा हो गया। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने अपना ट्वीट वापस ले लिया मगर बहस छिड़ गई।
अनुपम खेर ने शाहरुख़ खान के सपोर्ट में ट्वीट कर कहा कि 'बीजेपी के कुछ सदस्यों को अपनी जुबां पर ताला लगाने की ज़रूरत है। उन्हें शाहरुख़ के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। शाहरुख़ इस देश के लिए आदर्श है और हम सब उसपर गर्व करते हैं।'
Some members of the BJP really need to control their tongue & stop talking rubbish about @iamsrk. He is a national icon & We r PROUD of him.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 4, 2015
वहीं फ़िल्मकार महेश भट्ट ने शाहरुख़ के पक्ष में बात करते हुए कहा, 'शाहरुख़ बहुत बड़ा स्तर है। इस देश का नागरिक है और हमारा दोस्त है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि शाहरुख़ के पिता इस देश के स्वतंत्रता सैनानी हैं।'
वहीं एक और कलाकार रज़ा मुराद ने असहनशीलता के बारे में ये साफ़ किया कि अगर असहनशीलता होती तो शाहरुख़ इतने बड़े स्टार नहीं होते मगर उनके खिलाफ जिस तरह का बयान दिया गया है इस तरह का बयान देने वालों पर लगाम लगनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, अनुपम खेर, महेश भट्ट, कैलाश विजयवर्गीय, असहिष्णुता, Shahrukh Khan, Anupam Kher, Mahesh Bhatt, Kailash Vijayvargiya, Intolerance