
फिल्लौरी में भूतनी के रूप में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा.
नई दिल्ली:
क्या आपको पता है कि 20 जुलाई 1969 को जब नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर पहुंचे थे तब फिल्लौरी की शशि यानी अनुष्का शर्मा ने चांद पर पहला पैर रखने में उनकी मदद की थी. अपनी फिल्म फिल्लौरी के प्रचार के लिए अनुष्का शर्मा नए नए तरीके आजमा रही हैं. वॉट्सऐप के जरिए फैन्स से जुड़ने के बाद वह देश और दुनिया के ऐतिहासिक पलों की तस्वीरों को एडिट कर अपनी तस्वीरें उसमें फिट करके कह रही हैं कि शशि (फिल्म में उनका किरदार) वहीं थी.
अनुष्का ने नील आर्मस्ट्रांग के साथ अपनी एक एडिटेड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इनको झंडा लगाने में मदद मैंने ही की थी. मुझे ऑक्सीजन मास्क, स्पेससूट की जरूरत महीं पड़ती न तो मैं काफी कंफरटेबल थी. शशि वहां थी." इस तस्वीर में शशि (फिल्लौरी में अनुष्का का किरदार) झंडे और नील आर्मस्ट्रांग के बीच खड़ी नजर आ रही है.
इससे पहले अनुष्का ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें ला ला लैंड, मूनलाइट गड़बड़ी के दौरान वह वारेन बैटी के साथ स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं. उस फोटो में अनुष्का ने कैप्शन लिखा था, "ये लोग मुझे सुन नहीं पाए, मैं तो कब से हिंदी में बोल रही थी कि नाम गलत लिखा है."
निर्माता के तौर पर फिल्लौरी अनुष्का की दूसरी फिल्म है, इससे पहले वह एनएच 10 का निर्माण कर चुकी हैं. फिल्म में अनुष्का शशि नाम की एक घोस्ट ब्राइड की भूमिका में दिख रही हैं, जिसकी गलती से एक मांगलिक लड़के (सूरज शर्मा) से शादी हो जाती है. कहानी में एक फ्लैशबैक भी है जिसमें अनुष्का और दिलजीत दोसांझ के किरदारों की प्रेम कहानी दिखाई गई है. अंशई लाल के निर्देशन में बनी फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज हो रही है.
अनुष्का ने नील आर्मस्ट्रांग के साथ अपनी एक एडिटेड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इनको झंडा लगाने में मदद मैंने ही की थी. मुझे ऑक्सीजन मास्क, स्पेससूट की जरूरत महीं पड़ती न तो मैं काफी कंफरटेबल थी. शशि वहां थी." इस तस्वीर में शशि (फिल्लौरी में अनुष्का का किरदार) झंडे और नील आर्मस्ट्रांग के बीच खड़ी नजर आ रही है.
इससे पहले अनुष्का ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें ला ला लैंड, मूनलाइट गड़बड़ी के दौरान वह वारेन बैटी के साथ स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं. उस फोटो में अनुष्का ने कैप्शन लिखा था, "ये लोग मुझे सुन नहीं पाए, मैं तो कब से हिंदी में बोल रही थी कि नाम गलत लिखा है."
निर्माता के तौर पर फिल्लौरी अनुष्का की दूसरी फिल्म है, इससे पहले वह एनएच 10 का निर्माण कर चुकी हैं. फिल्म में अनुष्का शशि नाम की एक घोस्ट ब्राइड की भूमिका में दिख रही हैं, जिसकी गलती से एक मांगलिक लड़के (सूरज शर्मा) से शादी हो जाती है. कहानी में एक फ्लैशबैक भी है जिसमें अनुष्का और दिलजीत दोसांझ के किरदारों की प्रेम कहानी दिखाई गई है. अंशई लाल के निर्देशन में बनी फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं