
फाइल फोटो
मुंबई:
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उन्हें शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह अकेले ही खुश हैं।
सलमान ने एक साक्षात्कार में कहा, मुझे शादी करने या गर्लफ्रेंड रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे अपना सिंगल होना पसंद है। 30 वर्ष मैं अकेला ही रहा होऊंगा.. मुझे बहुत रास आ रहा है। मैं बहुत खुश हूं.. आपको अंदाजा नहीं है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। इससे पहले सलमान हमेशा अपनी शादी की बात को लेकर असहज हो जाते थे और हमेशा सवालों को टाल जाते थे।
सलमान ने कहा, अब मैं सिंगल हूं.. मैं वह सब कर सकता हूं, जो मैं चाहूं। किसी को सफाई देने या झूठ बोलने की जरूरत नहीं है, जो भी मेरे जीवन में आना चाहता है आ सकता है.. लेकिन मुझे किसी चीज की आशा नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं