विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2014

भारत में किसी से मुकाबला नहीं कर रही : शर्लिन चोपड़ा

भारत में किसी से मुकाबला नहीं कर रही : शर्लिन चोपड़ा
कामसूत्र 3डी में शर्लिन चोपड़ा
मुंबई:

हाल ही में 'बैड गर्ल' एलबम में नजर आईं शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि अपने मुकाबले में वह भारत के किसी व्यक्ति के साथ मुकाबला करने का विचार नहीं करतीं।

गुरुवार को एक धर्मार्थ आयोजन में जब शर्लिन से पूछा गया कि क्या वह अभिनेत्री और गायिका प्रियंका चोपड़ा को मुकाबले में देखती हैं? शर्लिन ने जवाब दिया, मैं भारत के किसी व्यक्ति से मुकाबला नहीं कर रही। मैं रिहाना, लेडी गागा, माइली साइरस से बहुत प्रभावित हूं, क्योंकि वे बहुत निडर दिखती हैं।

शर्लिन ने कहा, वे जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटतीं और इसलिए मैं इस तरह के व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेती हूं।

साल 2012 में अपने पहले अलबम 'इन माइ सिटी' के साथ प्रियंका गायिका बन गईं और पिछले साल उनका गाना 'एक्जॉटिक' रिलीज हुआ था। शर्लिन जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'कामसूत्र 3डी' में नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शर्लिन चोपड़ा, बैड गर्ल, Sherlyn Chopra, Bad Girl