
सभी नौ अभिनेताओं ने आदेश के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोर्ट ने ये आठ अन्य अभिनेताओं के खिलाफ भी जारी किया वारंट
अभिनेताओं के खिलाफ 2009 में एक पत्रकार ने दर्ज कराया था केस
सभी अभिनेताओं ने मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है
याचिका के मुताबिक, याचिककर्ता रोजारियो मारिया सूसई ने इन सभी अभिनेताओं के खिलाफ अक्टूबर 2009 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. हालांकि सभी आठों अभिनेताओं ने आदेश के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है. इनमें से किसी ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंतिल कुमार राजावेलु ने 15 मई को आठ अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये, जब आठ अभिनेताओं में से कोई भी अदालत में पेश नहीं हुआ. वारंट जारी करने के बाद अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 17 जून को निर्धारित कर दी. जिन आठ अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया उनमें सूर्या, सत्यराज और चेरान शामिल हैं. इनके अतिरिक्त पांच अन्य के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sathyaraj, सत्यराज, Sarathkumar, सरतकुमार, Suriya, सूर्या, Rozario Mariya Soosai, रोजारियो मारिया सूसई