विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

बाहुबली के 'कटप्पा' यानी सत्यराज समेत आठ तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, पढ़ें पूरा मामला

फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

बाहुबली के 'कटप्पा' यानी सत्यराज समेत आठ तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, पढ़ें पूरा मामला
सभी नौ अभिनेताओं ने आदेश के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोर्ट ने ये आठ अन्य अभिनेताओं के खिलाफ भी जारी किया वारंट
अभिनेताओं के खिलाफ 2009 में एक पत्रकार ने दर्ज कराया था केस
सभी अभिनेताओं ने मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है
उदगमंडलम: फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने ये वारंट साउथ के आठ अन्य अभिनेताओं के खिलाफ भी जारी किया है. बताया जा रहा है कि ये वारंट कोर्ट में पेश न होने की वजह से जारी किया गया है. अभिनेताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत 2009 के समय की है, जब अभिनेताओं सत्यराज, सूर्या, चेरान, विजयकुमार, सरतकुमार, विवेक, श्रीप्रिया और अरुण विजयकुमार ने कथित तौर पर पत्रकारों के खिलाफ मानहानिकारक बयान दिया था.

याचिका के मुताबिक, याचिककर्ता रोजारियो मारिया सूसई ने इन सभी अभिनेताओं के खिलाफ अक्टूबर 2009 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. हालांकि सभी आठों अभिनेताओं ने आदेश के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है. इनमें से किसी ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंतिल कुमार राजावेलु ने 15 मई को आठ अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये, जब आठ अभिनेताओं में से कोई भी अदालत में पेश नहीं हुआ. वारंट जारी करने के बाद अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 17 जून को निर्धारित कर दी. जिन आठ अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया उनमें सूर्या, सत्यराज और चेरान शामिल हैं. इनके अतिरिक्त पांच अन्य के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sathyaraj, सत्यराज, Sarathkumar, सरतकुमार, Suriya, सूर्या, Rozario Mariya Soosai, रोजारियो मारिया सूसई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com