विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

अभिनेत्री राधिका ने कहा, रजनीकांत जैसा कोई और नहीं है...

अभिनेत्री राधिका ने कहा, रजनीकांत जैसा कोई और नहीं है...
राधिका आप्टे (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े प्रशंसकों में एक और नाम जुड़ गया है। यह हैं अभिनेत्री राधिका आप्टे। राधिका का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत जैसा कोई और नहीं है। राधिका रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म ‘कबाली’ में नजर आएंगी।

सोमवार शाम अपनी फिल्म ‘फोबिया’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राधिका ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रजनी सर के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन था। यकीनन यह मेरी जिंदगी के बेहतरीन अनुभवों में से एक है। यह काफी प्रेरणादायक रहा। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं। उनके जैसा कोई और नहीं है।’’

तमिल गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका में हैं और राधिका उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

राधिका ने कहा, ‘‘मलेशिया में शूटिंग काफी अच्छी रही। शूटिंग पूरी हो चुकी है और डबिंग का काम चल रहा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, राधिका आप्टे, सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म काबाली, Rajinikanth, Sperstar Rajinikanth, Radhika Apte, Fiml Kabali, फिल्म कबाली