विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2013

बेटी के फिल्मों से जुड़ने पर नहीं होगा कोई ऐतराज : सैफ अली खान

बेटी के फिल्मों से जुड़ने पर नहीं होगा कोई ऐतराज : सैफ अली खान
मुंबई:

अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उनकी बेटी अगर फिल्म उद्योग से जुड़ती है, तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा।

सैफ ने दो अभिनेत्रियों से शादी की। सैफ ने वर्ष 1991 में अमृता सिंह से शादी रचाई थी और उनसे उनके दो बच्चे हैं - बेटी सारा और एक बेटा। 13 साल की शादी के बाद दोनों का तलाक हो गया। इस बीच सारा तब सुखिर्यों में आई, जब अपनी मां अमृता के साथ एक मैग्जीन के कवर पर उनकी तस्वीर आई।

डिजाइनरों - अबु जानी और संदीप खोसला के लिए उन्होंने रैंप पर दस्तक दी। इस तरह की अटकलें हैं कि उनकी बेटी को कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।

सैफ ने कहा, वह अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में है। वहां से उसे डिग्री मिलेगी और इसके बाद वह जो करना चाहती है, इसके लिए आजाद होगी। वह दुनिया भर में कहीं भी रह सकती है और काम कर सकती है। वह यहां आ कर फिल्मों से जुड़ सकती है अथवा वकील बन सकती है...यह सब उस पर है। सैफ का कहना है कि अगर वह अदाकारा बनना चाहती है, तो वह उसकी मदद करेंगे, लेकिन इसके लिए उसे अपना वजन कुछ घटाना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, सारा, सैफ अली खान की बेटी, अमृता सिंह, Saif Ali Khan, Sara, Daughter Of Saif Ali Khan, Amrita Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com