विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2015

सेल्फी से जिंदगी का कोई भी पल अछूता नहीं : अमिताभ बच्चन

सेल्फी से जिंदगी का कोई भी पल अछूता नहीं : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फाइल तस्वीर
मुंबई: अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी क्लिक करना हर प्रशंसक का सपना होता है और हमेशा मुस्कुराहट के साथ अपने चहेतों की इच्छाओं को पूरी करने वाले मेगास्टार ने कहा है कि आज कोई ऐसा पल नहीं, जो सेल्फी के बिना गुजरता हो। सेल्फी को चमत्कार बताते हुए 'पीकू' के 73-वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जो क्लिक करते हैं, उनके लिए बेहद निजी क्षण होता है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, हमारी जिंदगी में कोई पेशा या पल इस चमत्कार से नहीं बचा है, परिष्कृत कैमरे और अनूठे उपकरणों से लिए गए सेल्फी का बहुत महत्व होता है। अपने टेलीविजन शो के लिए व्यस्त अमिताभ आगामी दिनों में विजय नांबियार की फिल्म 'वजीर' में नजर आएंगे, जिसमें फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, वजीर, सेल्फी, बॉलीवुड, Amitabh Bachchan, Wazir, Selfie, Bollywood