विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2013

जॉन अब्राहम नहीं कह सकेंगे, 'हमारा बजाज'

जॉन अब्राहम नहीं कह सकेंगे, 'हमारा बजाज'
जॉन अब्राहम की फाइल तस्वीर
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता जॉन अब्राहम की कंपनी को अपनी अगली फिल्म का नाम 'हमारा बजाज' रखने की अनुमति नहीं दी है। 'हमारा बजाज' की टैगलाइन वाहन कंपनी बजाज ऑटो के स्कूटर चेतक से जुड़ी हुई है।

'चेतक' का उत्पादन 2009 में बंद हो गया था, लेकिन यह टैग अब भी कंपनी के उत्पादों के साथ जुड़ा है। कंपनी ने जेए इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था, क्योंकि उसकी जानकारी में आई थी था कि जॉन अब्राहम की फर्म 'हमारा बजाज' नाम से फिल्म बना रही है।

न्यायाधीश एसजे काठावाला की अदालत ने जॉन अब्राहम की फर्म से कहा कि वह 'हमारा बजाज' का इस्तेमाल न तो शीर्षक और न ही फिल्म में करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, हमारा बजाज, बॉम्बे हाईकोर्ट, John Abraham, Hamara Bajaj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com