विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

मैं अपने काम से संतुष्ट नहीं, लेकिन खुश : नेहा धूपिया

मैं अपने काम से संतुष्ट नहीं, लेकिन खुश : नेहा धूपिया
फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार के लिए चर्चा में रहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि फिलहाल वह इस फिल्म के सीक्वल के बारे में नहीं सोच रहीं लेकिन कुछ साल बाद कर सकती हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार के लिए चर्चा में रहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि फिलहाल वह इस फिल्म के सीक्वल के बारे में नहीं सोच रहीं लेकिन कुछ साल बाद कर सकती हैं।

31 साल की नेहा को मिस इंडिया का खिताब मिलने के बाद से ही हिन्दी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। हालांकि उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की और बाद में हैरी बावेजा की ‘कयामत : सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में आईं।

2004 में आई फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार से नेहा धूपिया की पहचान फिल्म उद्योग में और पुख्ता हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘जूली.2 मैं अभी नहीं करना चाहती। लेकिन कुछ साल बाद मैं इस पर काम करुंगी। मेरे पास अनेक फिल्में हैं जो एक-दूसरे से अलग हैं। मैं उनके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं।’’ ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘मिथ्या’, ‘दसविदानिया’, ‘फंस गए रे ओबामा’ और ‘डियर फ्रेंड हिटलर’ जैसी फिल्मों में अलग अलग तरह की भूमिका अदा कर चुकीं नेहा ने कहा, ‘‘मेरा कोई गॉडफादर नहीं है जो बताए कि यह करना है और यह नहीं। मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं लेकिन खुश हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Neha Dhupia, नेहा धूपिया, Neha Dhupia On Films, फिल्मों पर नेहा धूपिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com