विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

नीतू चंद्रा ने महिला दिवस पर जारी किया एक खास गाना

नीतू चंद्रा ने महिला दिवस पर जारी किया एक खास गाना
कार्यक्रम के दौरान नीतू चन्द्रा
मुंबई: अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनीं नीतू चन्द्रा ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को समर्पित एक खास गाना रिलीज किया। इस एल्बम का नाम है 'बेटी'। बेटी नाम के इस गाने को रिलीज करने के लिए नीतू चंद्रा के साथ कई महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थीं। इस खास गाने को नीतू चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है और मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने गाया है।

इस गाने को खासतौर से बेटी या महिलाओं के लिए बनाया गया है और संदेश देने की कोशिश की गई है कि बेटियों की हिफाजत करें। महिलाओं की इज्जत करें और उन्हें बराबरी का दर्जा दें। इस एल्बम के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की एक कोशिश है और इसलिए इसे महिला दिवस के मौके पर रिलीज भी किया गया।

इस मौके पर नीतू ने कहा कि कुछ अच्छा करने की मेरी कोशिश है। कुछ ऐसा करने कि जिससे मैं समाज को संदेश दे सकूं। मैंने फिल्म भी जब बनाई तब इस बात का ख्याल रखा कि कुछ ऐसा करूं जिसके जरिए समाज को कुछ संदेश दे सकूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतू चंद्रा, महिला दिवस, खास गाना, Neetu Chandra, Women's Day, Special Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com