विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

आइये जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्यों रही है चर्चा

आइये जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्यों रही है चर्चा
मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके अभिनय की चर्चाएं एक बार शुरू हो चुकी हैं जब से अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म 'रमन राघव 2.0' का लुक जारी हुआ है। इस फिल्म के पोस्टर में नवाजुद्दीन के चेहरे को पूरी तरह से नीले रंग में देखा जा रहा है और उनकी दोनों आखें लाल हैं, क्योंकि इस फिल्म में वह सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे हैं।

'रमन राघव' के लुक की चर्चा
इस फ़िल्म को लेकर कुछ अलग-सा आभास हो रहा है और चर्चाएं हो रही हैं कि नवाज एक बार फिर अलग रंग में दिखेंगे। उनके अभिनय में यह फिल्म 'रमन राघव 2.0'  चार चांद लगाएंगी।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' नवाज की अलग पहचान
वैसे भी बॉलीवुड में पिछले चार सालों में नवाज ने कुछ अलग पहचान बनाई है। कई सालों के लंबे स्ट्रगल के बाद के बाद फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' ने नवाजुद्दीन को रातोंरात स्टार बना दिया। नवाज ने इस फिल्म में फैजल नाम की भूमिका निभाई थी, जो झारखंड, धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान से प्रेरित थी।

'लंच बॉक्स' में भी मिली सराहना
उसके बाद नवाजुद्दीन ने फिल्म 'लंच बॉक्स' में काम किया। इस फिल्म को काफी सराहना मिली। साथ में सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफ़ेयर अवार्ड भी। बताया जाता है कि नवाज को इस फिल्म से इतनी सराहना मिली कि इरफान खान को बुरा लगने लगा, क्योंकि इरफान खान के फिल्म में होने के बावजूद नवाजुद्दीन को तालियां मिल रही थीं।

'मिस लवली' में भी काम किया
एक और अलग किस्म की फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की, जिसका नाम था 'मिस लवली'। इस फिल्म में नवाज ने एक फिल्म निर्माता की भूमिका निभाई थी। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी।

'मांझी - द माउंटेन मैन' से बटोरी खूब वाहवाही
फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' में नवाज़ुद्दीन ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई। यह फिल्म बिहार के गया ज़िले के रहने वाले दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित थी जिसने अपनी पत्नी के प्यार में पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। इस किरदार में नवाज़ ने अपनी जान डाली और खूब वाहवाही बटोरी।

'बजरंगी भाईजान' में चांद नवाब के किरदार से भी हो गया दर्शकों को प्यार
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जैसी कमर्शियल फ़िल्म में भी नवाज़ चमके, क्योंकि यहां भी उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की और पत्रकार चांद नवाब से दर्शकों को प्यार हो गया। यानी नवाज के काम और अभिनय की तरफ अगर नजर डालें तो उन्हें अलग तरह की भूमिकाएं मिली हैं और उन्होंने उन भूमिकाओं में जान भी डाली। यही वजह है कि आज उनके अभिनय की चर्चा होती है। अब बारी है फिल्म 'रमन राघव 2.0' की। चर्चाएं और उम्मीदें शुरू हो चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, रमन राघव 2.0, Nawazuddin Siddiqui, Raman Raghav 2.0
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com