
नाना चाहते हैं दीपिका उनकी फिल्म में काम करें
नई दिल्ली:
नाना पाटेकर की ख़्वाहिश है की वो दीपिका पादुकोण को डायरेक्ट करें। नाना की ख़्वाहिश है कि वो दीपिका पादुकोण को अपनी फ़िल्म में बतौर हीरोइन कास्ट करें जिसका वो निर्देशन करने वाले हैं।
नाना पाटेकर ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, 'मैं चाहूंगा की दीपिका मेरी फ़िल्म की हीरोइन हों अगर उन्हें मेरी कहानी पसंद आये और मेरी फ़िल्म के निर्माता दीपिका को उनका मेहनताना दे सकें और अगर सब कुछ ठीक हो जाये और दीपिका मान जाएं तो मैं दीपिका के साथ फ़िल्म बनाऊंगा।'
नाना ने ये भी कहा है कि, अगर दीपिका तैयार नहीं हुई तो वो किसी नई लड़की को अपनी फ़िल्म में कास्ट करेंगे।
दरअसल, नाना हिंदी फिल्में भले ही कम देखते हों मगर उन्हें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का काम बहुत प्रभावित करता है और शायद यही वजह है की निर्देशन में वापसी करने के लिए नाना ने जिस हीरोइन पर विश्वास जताया है वो दीपिका पादुकोण है।
आपको बता दें की नाना पाटेकर माधुरी दीक्षित को फिल्म प्रहार में डायरेक्ट कर चुके हैं। वो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज़्यादा कामयाब तो नहीं हुई थी मगर समीक्षकों की उसे ख़ूब वाहवाही मिली थी।
नाना पाटेकर ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, 'मैं चाहूंगा की दीपिका मेरी फ़िल्म की हीरोइन हों अगर उन्हें मेरी कहानी पसंद आये और मेरी फ़िल्म के निर्माता दीपिका को उनका मेहनताना दे सकें और अगर सब कुछ ठीक हो जाये और दीपिका मान जाएं तो मैं दीपिका के साथ फ़िल्म बनाऊंगा।'
नाना ने ये भी कहा है कि, अगर दीपिका तैयार नहीं हुई तो वो किसी नई लड़की को अपनी फ़िल्म में कास्ट करेंगे।
दरअसल, नाना हिंदी फिल्में भले ही कम देखते हों मगर उन्हें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का काम बहुत प्रभावित करता है और शायद यही वजह है की निर्देशन में वापसी करने के लिए नाना ने जिस हीरोइन पर विश्वास जताया है वो दीपिका पादुकोण है।
आपको बता दें की नाना पाटेकर माधुरी दीक्षित को फिल्म प्रहार में डायरेक्ट कर चुके हैं। वो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज़्यादा कामयाब तो नहीं हुई थी मगर समीक्षकों की उसे ख़ूब वाहवाही मिली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाना पाटेकर, दीपिका पादुकोण, निर्देशन, फिल्म, मुंबई, Nana Patekar, Deepika Padukone, Direction, Film, Mumbai