नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म 'अबतक छप्पन 2' में गैंगस्टर नहीं बल्कि सफ़ेद पोशाकों में छुपे गुंडों से लड़ते नज़र आएंगे। फिल्म 'अबतक छप्पन 2' सीक्वल है मशहूर फिल्म 'अबतक छप्पन' का जिसके पहले भाग में नाना पाटेकर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नाईक से प्रेरित किरदार निभाया था। इस किरदार का नाम था साधू अघाशे। इस फिल्म और इस किरदार को बहुत सराहना मिली थी।
अब इस सीक्वल में एक बार फिर साधू अघाशे अपराध से लड़ेगा, मगर अपराध और अपराधी बदले हुए होंगे। नाना ने हमसे बात करते हुए कहा कि 'अब जुर्म भी कॉरपोरेट की शक्ल ले चुका है। अब घोटाले सैंकड़ों करोड़ में होते हैं। अब गैंगस्टर से आगे निकल चुका है जुर्म। और ये फिल्म कुछ ऐसे ही आज के जुर्म से लड़ाई को दर्शाएगी।'
नाना ने ये भी कहा कि 'पिछली फिल्म में मेरा किरदार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का था मगर इस फिल्म में मैं नौकरी छोड़ चुका हूं। इसलिए एनकाउंटर नहीं करूंगा। मेरे किरदार की उम्र भी बढ़ गई है। लेकिन जुर्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी है इस फिल्म में भी।'
पहली 'अबतक छप्पन' के निर्देशक थे शिमित अमीन। और सीक्वल का निर्देशन किया है एजाज़ गुलाब ने। एजाज़ पहले स्टंट मैन हुआ करते थे जिन्होंने आमिर खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन जैसे दर्जनों अभिनेताओं के बॉडी डबल बनकर हैरतअंगेज़ स्टंट किए हैं। उसके बाद फिल्म 'शूट आउट ऐट लोखंडवाला, डॉन-2 और रक्त चरित्र' जैसी ढेरों एक्शन फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है।
अब गुलाब फिल्म 'अबतक छप्पन2' से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में आसुतोष राणा और गुल पनाग जैसे कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं। और फिल्म 27 फरवरी को रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं