
टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन की यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुून्ना माइकल' के 'स्वैग' गाने में नवाज कर रहे हैं डांस
टाइगर श्रॉफ ने सिखाया है नवाजुद्दीन को डांस
21 जुलाई को रिलीज होगी निर्देशक शब्बीर खान की यह फिल्म
गाने की शुरुआत में टाइगर श्रॉफ, नवाज से पूछते हैं कि उन्हें डांस आता है, तो नवाज कहते हैं कि जब वो नाचते हैं तो सब देखते रह जाते हैं और उसके बाद नवाज डांस कर के दिखाते हैं. लेकिन इस पहली झलक से ही साफ हो जाता है कि नवाज को डांस नहीं आता और फिर टाइगर उन्हें डांस सिखाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए टाइगर श्रॉफ उनसे खासी मेहनत कराते हैं. गाने में नवाज और टाइगर के बीच की मस्ती मजेदार है.
The bromance song of 2017 is here! #Swag Out Now. @iTIGERSHROFF @Nawazuddin_S @sabbir24x7 https://t.co/Fs2PzNJfy6 pic.twitter.com/hgI5AzSDmP
— Eros Now (@ErosNow) July 5, 2017
टाइगर श्रॉफ तो इंडस्ट्री में अपने डांस और एक्शन के लिए प्रसिद्ध हैं ही और इस फिल्म में टाइगर एक डांसर ही बने हैं. ऐसे में टाइगर के फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल की जोड़ी नजर आने वाली है. निर्देशक शब्बीर खान की यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म मेकर शब्बीर खान और टाइगर श्रॉफ 'मुन्ना माइकल' के साथ तीसरी बार साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले यह जोड़ी 'हीरोपंती' और 'बागी' में साथ काम कर चुकी है.
बॉलीवुड से जुड़ी अन्य ताजातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं