
बच्चों का पसंदीदा सुपर हीरो अब 'शक्तिमान' पंजाबी बोलेगा। जी हां, टीवी और फिल्म कलाकार मुकेश खन्ना बहुत ही जल्द पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का नाम है 'मावां ठंडियां छावन'। फिल्म के निर्माता हैं वेद खन्ना और इसे डायरेक्ट किया है राजेश बख्शी ने। संगीत सूर्य कमल का और गीत गूफी पेंटल के हैं।
मुकेश खन्ना पंजाबी होते हुए भी पंजाबी फिल्मों से दूर रहे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी और किरदार उन्हें बेहद पसंद आए, इसलिए वह इंकार नहीं कर सके।
गौर करने वाली बात है कि मुकेश खन्ना के करियर में टीवी धारावाहिक 'महाभारत' के भीष्म पितामह का रोल सबसे ज्यादा यादगार रहा है। उसके बाद वह टीवी पर बच्चों के सुपर हीरो 'शक्तिमान' बने, जिसमें भी उन्हें काफी शोहरत मिली।
मुकेश कई बार कह चुके हैं कि जब वह भीष्म पितामह बने थे, तो लोग उनके पैर छुआ करते थे और जब 'शक्तिमान' बने तो बच्चों ने उन्हें खूब पसंद किया। अब देखना होगा कि मुकेश खन्ना अपनी पहली पंजाबी फिल्म में अपनी दमदार आवाज़ और अलग अंदाज की डायलॉग डिलिवरी से दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं