विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

MSG: द मेसेंजर ने पछाड़ा रॉय को?

मुंबई:

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान की विवादास्पद फिल्म MSG : द मेसेंजर बॉक्स ऑफिस पर रनबीर अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारों की फिल्म रॉय को पछाड़ती हुई नज़र आ रही है।

गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान के अनुयायियों ने फिल्म का टिकट खिड़की पर ऐसा स्वागत किया कि पछाड़ दिया रनबीर अर्जुन जैकलीन जैसे नामी सितारों की फिल्म को। सूत्रों की माने तो वर्ल्ड कप के दिनों में भी फिल्म MSG की अभी तक की नेट कमाई है 32.18 करोड़ वहीं फिल्म रॉय ने अभी तक तीन दिन में कमाए है नेट 24.65 करोड़।

जानकारों की माने तो फिल्म रॉय के खराब प्रदर्शन की वजह फिल्म की कमज़ोर कहानी है तो MSG की करोड़ों की कमाई की वजह है राम रहीम के अनगिनत अनुयायी जिन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही करवा रखी थी। अनुयायियों के अलावा वो अलग बात है कि आम जनता ने इस फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

फिल्म रॉय की अधिकतर कमाई की वजह है वीकेंड में वेलेंटाइन्स डे का पड़ना जिस वजह से कई जोड़े रनबीर की फिल्म से आशाएं जोड़कर फिल्म देखने गए। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि यह रनबीर की करियर की सबसे बकवास फिल्म है।

इस हफ्ते 20 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है वरुण धवन की फिल्म बदलापुर। इस फिल्म की रिलीज़ से रॉय और MSG के बॉक्स ऑफिस क्लेकशन पर कितना फर्क पड़ता है देखना दिलचस्प होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द मेसेंजर, डेरा सच्चा सौदा, गुरमीत राम रहीम, रनबीर अर्जुन रामपाल, The Messenger, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ranveer Arjun Rampal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com