मेहनत की शक्ति में यकीन दिलाती है 'एमएस धोनी', हिस्सा बनकर खुश हूं : अनुपम खेर

मेहनत की शक्ति में यकीन दिलाती है 'एमएस धोनी', हिस्सा बनकर खुश हूं : अनुपम खेर

फिल्म में एमएस धोनी के पिता का किरदार निभा रहे हैं अनुपम खेर.

खास बातें

  • आज रिलीज़ हो रही है धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'.
  • फिल्म में एमएस धोनी के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे अनुपम खेर.
  • सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं क्रिकेटर धोनी का किरदार.
मुंबई:

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' का हिस्सा बनने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म छोटे शहरों के युवाओं के विश्वास की तसदीक करता है. फिल्म में धोनी के पिता की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर ने फिल्म और क्रिकेटर धोनी की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, " 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' कड़ी मेहनत की शक्ति में आपको यकीन दिलाता है. यह आज के छोटे शहरों के युवाओं में आपके यकीन की तसदीक करता है. भारत की कहानी."
 


उन्होंने आगे लिखा, 'यह फिल्म भारतीय होने के नाते आपको गौरवान्वित करती है. यह आपको कभी हिम्मत न हारने का पाठ सिखाती है.'
 
उन्होंने कहा कि नीरज पांडे की 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' का हिस्सा बनकर वह अभिभूत हैं. यह सफलता को हासिल करने के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.
 
उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया कहते हुए कहा, 'अपनी प्रेरक कहानी हमसे साझा करने के लिए शुक्रिया महेंद्र सिंह धोनी. नीरज पांडे को उनकी हिम्मत और प्रतिभा के लिए बधाई. मेरे बिना कोई फिल्म न बनाएं.'
 
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका में हैं. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टूडियोज और इंस्पायर्ड इंटरटेनमेंट ने किया. इसे बड़े पैमाने पर रांची में फिल्माया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com